ओडिशा की जीत का सेहरा केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के सिर पर बांधा है। धर्मेंद्र प्रधान ने इस मोदी की जीत करार हुए कहा कि प्रधानमंत्री राज्य में तीन रैलियां कर चुके हैं जबकि एक महीने पहले अमित शाह ने भी जनसभा की थी।
गौरतलब है कि मोदी मंत्रिमंडल में शामिल ओडिशा से आने वाले केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान बीजेपी के भावी मुख्यमंत्री के तौर में देखे जा रहे हैं। गरीब परिवारों को मुफ्त गैस देने की उनके मंत्रालय की उज्ज्वला योजना ने भी बीजेपी की जीत में कमाल दिखाया होगा।
अंतिम नतीजों तक बीजेपी अगर इसी रफ्तार से बढ़ती रही तो असर भी जल्द ही दिख सकता है। गौरतलब है कि संसद में अब तक बीजद सरकार और विपक्ष से दूर दूर रहा करता है। पर बीजेपी के प्रभाव का डर सताया तो तृणमूल कांग्रेस की तर्ज पर संसद में वह अपनी रणनीति बदलकर विपक्षी खेमा में खड़ा भी दिख सकता है।