‘कोर्ट के जरिए अनुच्छेद 370 रद्द करवा सकती है BJP’

0
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। नेशनल कान्फ्रेंस प्रमुख उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती की अगुवाई वाली जम्मू-कश्मीर सरकार को आगाह करते हुए शनिवार(28 जनवरी) को कहा कि भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) अनुच्छेद 370 रद्द करने के लिए न्यायपालिका का इस्तेमाल कर सकती है, क्योंकि वह समझ चुकी है कि वे उसे रद्द करने के लिए विधायिका का रास्ता नहीं अपना सकते।

इसे भी पढ़िए :  जूतों के कंटेनर में ये क्या मिला ?

पूर्व मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि बीजेपी ने शायद अपनी ओर से यह मान लिया है कि वह अनुच्छेद 370 समाप्त करने के लिए विधायिका का इस्तेमाल नहीं कर सकती, जो राज्य को विशेष शक्तियां प्रदान करता है।

इसे भी पढ़िए :  शर्मनाक : रेप के बदले में किया गैंग रेप !

उन्होंने कहा कि जब बीजेपी के लोग (अनुच्छेद 370 रद्द करने के लिए) विधायिका के रास्ते ऐसा नहीं कर सकते, तो कोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही उमर ने राज्य की पीडीपी-बीजेपी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इससे(अनुच्छेद 370) किसी तरह की छेड़छाड़ का प्रयास किया गया तो बड़ा विवाद हो सकता है।

इसे भी पढ़िए :  पैरों से गूंथा जाता था आटा, वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली के इस फेमस रेस्टोरेन्ट पर पड़ा छापा

पूरी खबर पढ़ने के लिए आगे क्लिक करें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse