यूपी के बाद अब दिल्ली के 395 पेट्रोल पंपों पर नजर

0
यूपी

यूपी के बाद अब दिल्ली के पेट्रोल पम्प भी निशाने पर आ गए हैं. आप सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने पम्प की जांच के आदेश दिए हैं. जांच के लिए जोनल स्तर पर टीम बनाकर पम्पों की जांच की जाएगी.कुछ दिन पहले यूपी के दर्जनों पेट्रोल पम्पों पर एक चिप लगाकर पेट्रोल चोरी के मामले सामने आए थे. इन्हें सील कर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसी तर्ज पर अब दिल्ली के 395 पेट्रोल पम्पों की जांच के आदेश जारी किए गए हैं.

इसे भी पढ़िए :  उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017: कांग्रेस को बड़ा झटका, हरिद्वार(ग्रामीण) और किच्छा दोनों जगह से हारे सीएम हरीश रावत

आदेशों के अनुसार जोनल स्तर पर बनी 10 टीमें पम्प की जांच करेगी. मंत्री इमरान हुसैन ने जांच टीम को ये भी आदेश दिए हैं कि अगर जांच के दौरान मशीन में गड़बड़ी नजर आए और जांच में दिक्कत हो तो मशीन को तुरंत सील कर दें. इसके बाद एक्सपर्ट से उस मशीन की जांच कराई जाएगी.आदेश के बाद से पेट्रोल पम्पों पर खलबली मच गई है. गौरतलब है कि यूपी में पिछले एक हफ्ते से पेट्रोल पम्पों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है.छापेमारी में सामने आया है कि मशीन में चिप लगाने के बाद घटतौली करते हुए एक लीटर पेट्रोल की जगह 900 ग्राम तक पेट्रोल-डीजल ग्राहकों के वाहनों में नापा जा रहा था.

इसे भी पढ़िए :  भीड़ ने भ्रष्टाचारी अधिकारी को सिखाया सबक, मांगी रिश्वत मिली मिर्ची, देखें वीडियो