वीडियो में देखिए कैसे बीजेपी सांसद ने सरयू नदी को किया गंदा

0
सरयू
फोटो साभार ANI

एक तरफ बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार नदियों की सफाई और स्वच्छ भारत को लेकर नए-नए दावे कर रही है, वहीं पार्टी सांसद प्रियंका सिंह रावत को शनिवार को गोंडा में सरयू नदी में प्लास्टिक की बोतल फेंकते हुए देखा गया। दरअसल, वह बांध के निरीक्षण के लिए गई थीं। इस दौरान उनके साथ यूपी के जल संसाधन मंत्री धरमपाल सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब सरकार का बड़ा एलान, माफ किया किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज

बाराबंकी से सांसद रावत निरीक्षण करने के लिए अपनी टीम की तरफ से सबसे पहले नाव पर चढ़ीं। उस दौरान उनके हाथ में प्लास्टिक की बोतल थी। उन्हें समझ नहीं आया कि वह उसके साथ क्या करें और उसे नदी में फेंक दिया। उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई। स्वच्छ भारत अभियान की बात करने वाली बीजेपी सरकार के लिए सांसद की इस हरकत ने असहज स्थिति पैदा कर दी है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून 2014 में गंगा की सफाई के लिए 20,000 करोड़ रुपये की संरक्षण योजना शुरू की थी। इसका मकसद गंगा को प्रदूषण मुक्त करना, इसका संरक्षण और पुनरुद्धार करना है।

इसे भी पढ़िए :  खबरदार! नोटबंदी के बाद कालेधन को सफेद करने में लगे बैंक मैनेजर ये खबर जरूर पढ़ें और सबक लें