एक तरफ बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार नदियों की सफाई और स्वच्छ भारत को लेकर नए-नए दावे कर रही है, वहीं पार्टी सांसद प्रियंका सिंह रावत को शनिवार को गोंडा में सरयू नदी में प्लास्टिक की बोतल फेंकते हुए देखा गया। दरअसल, वह बांध के निरीक्षण के लिए गई थीं। इस दौरान उनके साथ यूपी के जल संसाधन मंत्री धरमपाल सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
बाराबंकी से सांसद रावत निरीक्षण करने के लिए अपनी टीम की तरफ से सबसे पहले नाव पर चढ़ीं। उस दौरान उनके हाथ में प्लास्टिक की बोतल थी। उन्हें समझ नहीं आया कि वह उसके साथ क्या करें और उसे नदी में फेंक दिया। उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई। स्वच्छ भारत अभियान की बात करने वाली बीजेपी सरकार के लिए सांसद की इस हरकत ने असहज स्थिति पैदा कर दी है।
#WATCH Priyanka Rawat, BJP MP from Barabanki tosses a plastic bottle into River Saryu, in Gonda pic.twitter.com/XBXGI2DNx3
— ANI UP (@ANINewsUP) June 3, 2017
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून 2014 में गंगा की सफाई के लिए 20,000 करोड़ रुपये की संरक्षण योजना शुरू की थी। इसका मकसद गंगा को प्रदूषण मुक्त करना, इसका संरक्षण और पुनरुद्धार करना है।