आज वेस्टन यूपी के दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

0

नई दिल्ली। साल 2014 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत दिलाने का श्रेय पीएम लमोदी के साथ साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी जाता है। लोकसभा चुनाव की जीत के बाद अन्य कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी ने आमित शाह को आगे रखा। और अमित शाह ने भी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। अमित शाह की अगुवाई में पार्टी ने कई राज्यों में शानदार जीत हासिल कर इतिहास रचा। अब बीजेपी का टारगेट यूपी चुनाव में परचम लहराने का है ऐसे में एक बार फिर पार्टी ने चुनाव की जिम्मेदारी अमित शाह के कंधों पर रख दी है। इसी जिम्मेदारी के तहत अमित शाह अपने मिशन को पूरा करने निकल पड़े हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज पश्चिमी क्षेत्र के बूथ सम्मेलन में शिरकत करेंगे, इस दौरान वह वेस्ट यूपी के करीब 25 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को मिशन 2017 को जीतने के लिए मंत्र देंगे, इस सम्मेलन में वेस्ट यूपी की 70 विधानसभा सीटों को जीतने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। बीजेपी आला कमान का मानना है कि बूथ स्तर पर पार्टी मजबूत होकर ही यूपी में जीत दर्ज कर सकेगी। इसीलिए यूपी में बीजेपी अपने बूथ सम्मेलन कर रही है|

इसे भी पढ़िए :  किडनैपर ने पति को छोड़ने के बदले पत्नी के सामने रखी एक बार सेक्स करने की शर्त