अगर हम चाहें तो ममता देश के किसी भी हिस्से में प्रवेश नहीं कर सकती: भाजपा

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

चिटफंट घोटालों में गिरफ्तारी को नोटबंदी का विरोध करने वाली तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ ‘बदले की राजनीति’ बताने वाले आरोपों का जवाब देते हुए विजयवर्गिय ने पार्टी को चेतावनी दी कि वह अपने तरीके बदल ले और भाजपा कार्यालयों और कार्यकर्ताओं पर हमले करना बंद कर दे अन्यथा पार्टी भी चुप नहीं बैठेगी।

इसे भी पढ़िए :  केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन पर फेंके गए अंडे और दिखाए काले झंडे

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम बंगाल में भले ही तृणमूल कांग्रेस जैसे मजबूत नहीं हैं। लेकिन पूरे देश में हम सबसे मजबूत राजनीतिक बल हैं। मैं सोच रहा हूं कि यदि दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तय कर लिया कि तृणमूल कांग्रेस के सांसदों को शहर में प्रवेश नहीं करने देना है तो, क्या वे दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगे?’ उन्होंने कहा, ‘उत्तर है, नहीं। यदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश भर में प्रदर्शन करने का फैसला कर लिया तो क्या ममता बनर्जी देश में स्वतंत्र तरीके से घूम सकेंगी? यदि तृणमूल अपने तरीके नहीं बदलता है तो, हम भी चुप नहीं बैठेंगे’. विजयवर्गीय भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी भी हैं।

इसे भी पढ़िए :  चप्पलमार सांसद के बाद अब इस सांसद ने की एयर इंडिया स्टाफ से बदसुलूकी
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse