BSES को सौंपना पड़ेगा बिजली की समस्या से मुक्ति का मास्टरप्लान

0

नई दिल्ली। बीएसईएस दिल्ली और बीएसईएस यमुना को पावर कट से मुक्ति के लिए एक नया मास्टर प्लान देना होगा। दिल्ली के पावर मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने बीएसईएस राजधानी और बीएसईएस यमुना के चेरमेन ललित जालान को ये आदेश दिया कि वे अगले सप्ताह सोमवार-मंगलवार तक बिजली से मुक्ति का मास्टर प्लान जमा करें। ये आदेश सत्येंद्र जैन ने बुधवार को हुई मीटिंग में दिये। मीटिंग का उद्देश अपनी सर्विस में सुधार के साथ कंपनी को निर्देश देना था। इस मीटिंग में लोकल फ़ाल्ट और पावर कट जैसी समस्याओं पे चर्चा हुई।
गौरतलब है कि पावर मिनिस्टर जैन ने रिलायंस एडीए ग्रुप के चेरमेन अनिल अंबानी को एक खत भी लिखा था। खत में इस मास्टर प्लान कि चर्चा कि गयी थी। हालांकि ये मीटिंग खत लिखने के दो सप्ताह के बाद संभव हो सकी। मीटिंग में रिलायंस एडीए ग्रुप के चेरमेन अनिल अंबानी को भी आना था पर वो किसी कारणवश नहीं आ सके।

इसे भी पढ़िए :  मोदी की पाकिस्तान यात्रा का निर्णय सही समय पर किया जाएगा: सरकार