मिर्जापुर में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत

0
मिर्जापुर

एक दरगाह पर चादर चढ़ाकर लौट रहे जायरीन से भरी एक कार नाले में जा गिरी जिस कारण उस पर सवार छह लोगों की मौत हो गयी। घटना उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के चुनार क्षेत्र में हुई।

पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने आज यहां बताया कि वाराणसी जिले के आदमपुर निवासी जायरीन मिर्जापुर के चुनार में स्थित कासिम सुलेमानी दरगाह में कल चादर चढ़ाने आये थे। शाम को वे लोग अंधेरा होते वक्त वापस लौट रहे थे। रास्ते में एक रेलवे क्रासिंग बंद होने के कारण कार के चालक ने स्थानीय लोगों की सलाह पर कच्चे रास्ते से जाने का फैसला किया।

इसे भी पढ़िए :  मायावती पर अखिलेश का पलटवार, कहा - 'मुस्लिम नहीं भूले हैं बसपा और भाजपा के रिश्ते'

उन्होंने बताया कि कच्चे रास्ते पर आगे जाकर कार के चढते ही एक गहरे नाले की पुलिया टूट गयी और वाहन नाले में जा गिरा। कार में फंसे जायरीन की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

इसे भी पढ़िए :  ऐसे मारा गया राजस्थान का कुख्यात बदमाश आनंदपाल, 7 बार पुलिस को दे चुका था चकमा

सेन ने बताया कि इस हादसे में महबूब आलम65, नियाज33, सलमा32, शजरे आलम2, शर्मिला28 तथा नुसरत3 की मौत हो गयी जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराया है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में दो ट्रेनों की बीच भिड़ंत, 6 की मौत, 150 से ज्यादा घायल