कूवाथुर पुलिस ने बुधवार को शशिकला और पलनिसामी सहित 4 लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। AIADMK महासचिव शशिकला और विधायक दल के नवनियुक्त नेता इदापड्डी के. पलनिसामी पर पार्टी विधायकों का अपहरण कर उन्हें रिजॉर्ट में गैरकानूनी ढंग से बंद करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने यह कदम मदुरै (दक्षिण) सीट से विधायक एस. एस. सरवनन की शिकायत पर उठाया। सोमवार को गोल्डन बे रिजॉर्ट से वेश बदलकर बाहर निकले सरवनन ने DGP के पास जाकर शशिकला और पलनिसामी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
ओ. पन्नीरसेल्वम के खेमे से जुड़ चुके सरवनन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 8 फरवरी से ही इन विधायकों को रिजॉर्ट में डरा-धमकाकर रखा गया था। कांचीपुरम सुपरिंटेंडेट ऑफ पुलिस जे. मुथरासी की अगुआई में पुलिस की टीम ने बुधवार सुबह रिजॉर्ट पहुंचकर विधायकों से पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक विधायकों का दावा है कि वे रिजॉर्ट में अपनी मर्जी से रह रहे हैं और उन्हें किसी ने वहां कैद नहीं किया है।
































































