NDTV ने दावा किया है कि सिसोदिया से सीबीआई “टॉक टू एके” से जुड़े मामले में ही पूछताछ करने पहुंची है। आपको बता दें कि इसी साल सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सोशल मीडिया अभियान ‘टॉक टू AK’ में कथित गड़बड़ियों को लेकर सीबीआई ने सिसोदिया के खिलाफ एक प्रारंभिक जांच दर्ज की थी।
दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग की शिकायत पर प्रारंभिक जांच दर्ज की गई है। मनीष सिसोदिया पर आम आदमी पार्टी सरकार के सोशल मीडिया कैंपेन ‘टॉक टू एके’ से जुड़े नियमों के उल्लंघन का आरोप है। आरोप यह है कि नियमों को ताक पर रखकर एक कंपनी को इस कार्यक्रम के प्रचार का ठेका दिया गया। दिल्ली सरकार के प्रचार विभाग के प्रमुख भी मनीष सिसोदिया ही हैं।
साथ ही वित्त मंत्री का कार्यभार भी सिसोदिया ही संभाल रहे हैं। इस कार्यक्रम में करीब डेढ़ करोड़ रुपये का खर्च आया था। आरोप है कि प्रधान सचिव की आपत्तियों के बावजूद सरकार ने इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाया और सलाहकार ने पैसे को खर्च किया। इस मामले में दिल्ली सरकार के प्रचार विभाग सूचना एवं प्रचार निदेशालय के दफ्तर पर सीबीआई ने छापेमारी की थी।