आप ने सुना होगा घर से गहने चोरी हो गए है या फिर पैसे चोरी हो गए हैं, लेकिन इस बार ये सब नहीं बल्कि घर से शौचालय चोरी हो गया है। ये सुन कर यकीनन आपको अजीब लगेगा। लेकिन ये सच्ची घटना हैं। जी हां छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में महिलाओं ने थाने पहुंचकर अपने शौचालय चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। इस खबर ने वाकई सबको हैरत में डाल दिया है।
आप को बता दें कि बिलासपुर जिले के पेंड्रा विकासखंड के अमरपुर गांव की दो महिलाओं ने पुलिस थाने में यह अनोखी शिकायत दर्ज कराई है। दोनों महिलाओं ने घर से शौचालय चोरी हो जाने की शिकायत की है और पुलिस से शौचालयों को ढूंढ़ निकालने तथा चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पेंड्रा थाना के प्रभारी इशहाक खलको ने बताया कि पेंड्रा विकासखंड के अमरपुर गांव की दो महिलाएं, बेला बाई और उसकी बेटी चंदा बाई ने वर्ष 2015-16 में अपने घर में शौचालय निर्माण के लिए आवेदन दिया था। बेला और चंदा गरीब परिवार की हैं तथा दोनों विधवा हैं। दोनों मां-बेटी एक ही घर के दो अलग-अलग हिस्सों में रहती हैं।
जनपद ने दोनों महिलाओं सहित सभी आवेदनकर्ताओं को शौचालय निर्माण की स्वीकृति देते हुए ग्राम पंचायत अमरपुर को मामला सौंप दिया था। उन्होंने बताया कि एक वर्ष से भी ज्यादा समय बीत जाने और गांव की सरपंच सावित्री परदेशी और सचिव राय सिंह से किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिलने पर दोनों महिलाओं ने सीधे जनपद पंचायत में गुहार लगाई थी ।पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान अमरपुर गांव के आरटीआई कार्यकर्ता और वार्ड सदस्य सुरेंद्र पटेल ने भी इस मामले में जानकारी मांगी। सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी से यह खुलासा हुआ कि हितग्राही महिलाओं के नाम से स्वीकृति शौचालयों का न केवल निर्माण पूरा कर लिया गया है, बल्कि इससे संबंधित राशि का भी आहरण कर लिया गया है।
बता दूं कि इसलिए दोनो महिलाओ ने में शौचालय चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज कराई ह। पेंड्रा थाना के प्रभारी खलको का कहना है कि बेला बाई और चंदा बाई की शौचालय चोरी की शिकायत के बाद जांच जारी है।अगर शिकायत सही पाई गई तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।