सोमवार को उन्होंने DGP जावीद अहमद से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने BSP नेता की हत्या पर चिंता जताते हुए पुलिस प्रमुख से राज्य में बेहतर कानून-व्यवस्था स्थापित करने का निर्देश दिया। योगी ने जावीद से प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों से बात करके 15 दिन के अंदर राज्य में पुलिस व्यवस्था सुधारने का ब्लूप्रिंट तैयार करने को कहा। गौरतलब है कि आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के बाद रविवार रात में ही इलाहाबाद में 60 वर्षीय BSP नेता मोहम्मद शमी की हत्या कर दी गई थी। शमी को उनके घर के सामने ही बदमाशों ने गोली मारी थी। प्रदेश में BJP की सरकार बनने के बाद यह पहली बड़ी आपराधिक वारदात है। मोहम्मद शमी ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले SP को छोड़ BSP जॉइन कर ली थी।
योगी शपथ ग्रहण के पहले से ही मुख्यमंत्री के तौर पर ऐक्टिव हो गए थे। उन्होंने शपथ ग्रहण के पहले शनिवार रात को DGP से मुलाकात करके यह निर्देश दे दिया था कि जश्न के बहाने प्रदेश में कोई उपद्रव न मचा सके। सोमवार को योगी ने पुलिस को यह भरोसा भी दिलाया कि अब थानों और तहसीलों पर राजनीतिक दबाव नहीं होगा।