दिल्ली: अस्पताल से 6 महीने की बच्ची का अपहरण

0
6 महीने की बच्ची

नयी दिल्ली :भाषा: दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल से 6 महीने की बच्ची का उस वक्त कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया जब उसकी मां अपनी बड़ी बेटी के खून का नमूना देने के लिए कतार में खड़ी थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 8.15 बजे अस्पताल से लापता हुई बच्ची दिन में करीब 3.30 बजे मॉडल टाउन थाने के निकट एक बस स्टैंड पर मिली।

इसे भी पढ़िए-108 साल पहले धरती पर हुआ था एक धमाका, आज तक है राज – VIDEO

इसे भी पढ़िए :  विकास की खुली पोल, बीच सड़क पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, नवजात की मौत

उन्होंने बताया कि एक महिला पुलिस स्टेशन आई और उसने बताया कि बस स्टैंड पर उसने 6 महीने की बच्ची को रोते हुए देखा और बच्ची को पुलिस के हवाले कर दिया। बच्ची की पहचान आतिफा के रूप में हुई है। उसे उसकी मां रेहाना हिंदू राव अस्पताल लेकर गई थी। वह अपनी बड़ी बेटी के खून की जांच कराने अपनी छोटी बेटी को भी लेकर गई थी।

इसे भी पढ़िए :  सुशील ने फिर किया खुलासा, राबड़ी के पास 18 फ्लैट और 18 पार्किंग प्लेस होने का किया दावा

इसे भी पढ़िए-जर्मनी के डॉक्टर्स का दावा-मौत के बाद भी है जीवन

पुलिस के मुताबिक, उस अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे ‘काम नहीं कर रहे थे’ और उन्हें बच्ची का पता लगाने के लिए कोई फुटेज नहीं मिल सका। हालांकि यह अस्पताल चलाने वाले उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने इस आरोप से इनकार किया।

इसे भी पढ़िए-सरकार ने हमें लावारिस छोड़ दिया है – J&K पुलिस

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एशा पांडेय ने बताया, ‘‘आतिफा  की मां अपनी बड़ी बेटी की खून की जांच कराने के लिए अस्पताल गई थी। चूंकि आतिफा रो रही थी, लैब सहायक ने सुझाव दिया कि वह बच्ची को वहां पास ही खड़ी महिला को पकड़ा दें। उसके कहने पर महिला ने अपनी 6 महीने की बच्ची उस महिला को सौंप दी। बच्ची को सौंपने के कुछ ही मिनट में उसने पाया कि वह महिला और उसकी बच्ची गायब थी।’’

इसे भी पढ़िए :  शर्मनाकः होमवर्क पूरा न करने पर टीचर ने छात्राओं की उतरवाई स्कर्ट, खींची तस्वीरें