Use your ← → (arrow) keys to browse
इसपर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि ऐसा करके कांग्रेस पुराने रीति-रिवाजों को तोड़ रही है, जिसके अनुसार किसी भी आधिकारिक कार्यक्रम को राष्ट्र गीत गाकर समाप्त किया जाता है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पांच अप्रैल को रुड़की में एक कार्यक्रम में कहा था कि उत्तराखंड में रहना है तो वंदे मातरम गाना होगा। रावत ने कहा था कि राज्य सरकार राष्ट्र गान और राष्ट्र गीत गाने का समय भी नियत करेगी। रावत ने कहा था कि राष्ट्र गीत सुबह 10 बजे और राष्ट्र गान शाम चार बजे गाना चाहिए। रावत ने यह भी कहा था कि राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में स्नातक और परास्नातक छात्रों के लिए ड्रेस-कोड तय किया जाएगा।
Use your ← → (arrow) keys to browse