ट्रेन को पटरी पर छोड़ ड्राइवर गया नहाने-खाने, गर्मी में दो घंटे तक बिलखते रहे यात्री

0
ड्राइवर
आरोपी ड्राइवर

हाल ही में बिहार के बक्सर में एक अजीबो-गरीब वाकया देखने को मिला। जहां एक पैसेंजर ट्रेन को बीच पटरी पर छोड़कर ड्राइवर साहब अपने घर नहाने और खाने के लिए चले गए। यही नहीं ड्राइवर साहब के चक्कर में यात्रियों को सड़ी गर्मी में दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा।

नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक पटना से चली यह ट्रेन मुगलसराय जा रही थी और अपने टाइम पर भी थी। जब सुबह 10:55 बजे ट्रेन बक्सर स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने सोचा भी नहीं था कि इस तपती गर्मी में उन्हें यहां ढाई घंटे इंतजार करना पड़ जाएगा। सिग्नल मिलने पर भी 20 मिनट बाद जब ट्रेन स्टेशन से नहीं खुली तो यात्री परेशान होने लगे।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय रेल पर लग सकता है ब्रेक! देशभर में रेल ड्राइवर आज से 36 घंटे के अनशन पर

पैनल कंट्रोलर ने घोषणा करवाई कि ड्राइवर जल्द से जल्द ट्रेन लेकर निकले ताकि दूसरी ट्रेनें आगे बढ़ सकें। पूरे स्टेशन पर ढुंढ़वा लिया गया लेकिन ड्राइवर एम. के. सिंह का कुछ पता नहीं चला। यात्रियों का हंगामा बढ़ने लगा।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी ने साउथ अफ्रीका में ट्रेन से सफर किया, देखें तस्वीरें

कुछ देर बाद जानकारी मिली कि ड्राइवर साहब अपने घर गए हैं और नहा-खाकर आएंगे। स्टेशन मास्टर ने इस बात का अनाउंसमेंट भी करवा दिया। करीब ढाई घंटे बाद दोपहर 1:17 बजे जब ड्राइवर वापस आया तब जाकर ट्रेन स्टेशन से चली।

मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों ने जब ड्राइवर से पूछा कि सिग्नल होने के बाद भी ट्रेन इतनी लेट क्यों है तो उन्होंने बिना कुछ कहे इंजन का दरवाजा बंद कर लिया और ट्रेन लेकर चले गए। इस मामले में रेल प्रवक्ता आर. के. सिंह का बयान आया है कि मामला गंभीर है और इसकी जांच कराने के बाद ड्राइवर पर उचित ऐक्शन लिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  सेब पर मिले 'इंडियन डॉग्स गो बैक' जैसे देश विरोधी नारे, अलर्ट जारी

नवभारत टाइम्स के सौजन्य से खबर