अंचल द्विवेदी का आरोप है कि शैलेंद्र दीक्षित ने एक लाख रूपयों की उगाही की है। लेकिन अंचल द्विवेदी के आदमी को सरकारी नौकरी नहीं मिली। इस बारे में जब अंचल ने शैलेंद्र से अपना पैसा मांगा तो शैलेंद्र ने पहले तो आनाकानी की, लेकिन बाद में उन्हें धमकी देनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं, उल्टेो अंचल द्विवेदी को ही झूठा और दलाल करार दे दिया। साथ ही शैलेंद्र ने अंचल को यह भी धमकी दे डाली कि वे उसको तबाह कर देंगे।
बताते हैं कि अंचल ने इस पूरे मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठर नेताओं तक खबर भेज दी। प्राथमिक तौर पर अंचल की शिकायत संगीन पायी गयी हैं, और पार्टी की अनुशासन समिति ने शैलेंद्र को पार्टी की सदस्याता से निलम्बित कर दिया है। उधर मेरी बिटिया डॉट कॉम ने इस बारे में जब शैलेंद्र दीक्षित से सम्पयर्क किया तो शैलेंद्र ने माना कि वे इस गंदे धंधे में माध्यथम बन गये थे, लेकिन शैलेंद्र का यह भी आरोप है कि अंचल खुद ही इस गंदे धंधे में लिप्ता हैं।