दिल्ली MCD चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पार्टी नेता एके वालिया ने दिया इस्तीफा, पढ़ें क्यों?

0
वालिया
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली एमसीडी चुनावों से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के सीनियर नेता डॉ.ए के वालिया ने एमसीडी चुनावों में टिकट बांटे जाने से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है। दिल्ली में 23 अप्रैल को एमसीडी चुनाव होने हैं। पार्टी को उत्तर प्रदेश में सपा संग गठबंधन करने के बावजूद करारी हार का सामना करना पड़ा था। एक रिपोर्ट के मुताबिक वालिया ने कहा, ‘मुझे तकलीफ हुई है। मैंने पार्टी के लिए बिना थके काम किया है और अब मेरी सुनने वाला कोई नहीं है।’

इसे भी पढ़िए :  सोनिया गांधी के साथ राजदीप का शो बना मज़ाक, सास-बहू का शो बताकर ट्विटर पर उड़ रही खिल्लीयां

 

वहीं, वालिया ने यह भी साफ किया है कि वह किसी पार्टी के संपर्क में नहीं हैं। सीनियर लीडर्स से मिलकर बात करेंगे कि अगर ऐसा ही चलने वाला है तो हम फिर अपने बारे में फैसला करेंगे। वालिया का दावा है कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन को रविवार रात एसएमएस से बता दिया है। उनका आरोप है कि माकन पहले उपलब्ध हो जाते थे अब तो उपलब्ध ही नहीं हैं। ऐसा लगता है वो दिल्ली से बाहर कहीं चले गए हैं।

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस के हिटलर वाले पोस्टर पर मचा बवाल, किरण बेदी ने खुद ट्विटर पर शेयर की फोटो