दिल्ली एमसीडी चुनावों से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के सीनियर नेता डॉ.ए के वालिया ने एमसीडी चुनावों में टिकट बांटे जाने से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है। दिल्ली में 23 अप्रैल को एमसीडी चुनाव होने हैं। पार्टी को उत्तर प्रदेश में सपा संग गठबंधन करने के बावजूद करारी हार का सामना करना पड़ा था। एक रिपोर्ट के मुताबिक वालिया ने कहा, ‘मुझे तकलीफ हुई है। मैंने पार्टी के लिए बिना थके काम किया है और अब मेरी सुनने वाला कोई नहीं है।’
वहीं, वालिया ने यह भी साफ किया है कि वह किसी पार्टी के संपर्क में नहीं हैं। सीनियर लीडर्स से मिलकर बात करेंगे कि अगर ऐसा ही चलने वाला है तो हम फिर अपने बारे में फैसला करेंगे। वालिया का दावा है कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन को रविवार रात एसएमएस से बता दिया है। उनका आरोप है कि माकन पहले उपलब्ध हो जाते थे अब तो उपलब्ध ही नहीं हैं। ऐसा लगता है वो दिल्ली से बाहर कहीं चले गए हैं।
Senior Congress leader and former Delhi minister Dr.AK Walia resigns from the party unhappy over MCD polls ticket distribution (file pic) pic.twitter.com/KRt2Cu6XIU
— ANI (@ANI_news) April 3, 2017
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर