दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार के वक्त में ए.के. वालिया कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। पूर्वी दिल्ली में उनके काफी समर्थक हैं। लिहाजा एमसीडी चुनाव से कुछ दिन पहले अगर उन्होंने इस्तीफा दिया तो यह पार्टी के लिए बड़ा झटका होगा।
आपको बता दें कि कांग्रेस ने एमसीडी चुनावों के लिए 127 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची रविवार रात जारी कर दी।पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख से एक दिन पहले जारी की है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूची साझा की। पार्टी ने अब तक कुल 267 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
पार्टी ने 272 सदस्यीय एमसीडी के लिए कल 140 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। पहली सूची में 119 नए चेहरों को मौका दिया गया था जबकि 21 वर्तमान पाषर्दों को फिर से टिकट दिया गया। तीनों निगमों को मिलाकर फिलहाल कांग्रेस के 85 पाषर्द हैं। एमसीडी के लिए 23 अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं. इस बीच, दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कल तीन घंटे की अवधि बढ़ा दी. प्रत्याशी कल शाम छह बजे तक पर्चा भर सकेंगे। गौरतलब है कि एमसीडी चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख तीन अप्रैल है।