देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आज वाराणसी दौरे पर हैं। इस दौरान बीएचयू के स्वतंत्रता भवन पहुंची हैं यहां रक्षा मंत्री एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और खुले में शौच से मुक्त घोषित हुए वाराणसी कैंट समेत 10 छावनी बोर्डों को सम्मानित करेंगी। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी समेत वाराणसी, दानापुर, लखनऊ, मेरठ, देहरादून, लैंडूर, लैंडडाउन, रानीखेत, बरेली एवं अन्य कैंटोनमेंट के अधिकारी भी शामिल हुए हैं। इस योजन का उद्देश्य प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को मजबूती प्रदान करना है। बता दें कि ओडीएफ होने वाले कैंटोनमेंट को प्रमाण पत्र दिए जाने वाला यह पहला प्रोग्राम है।