दिल्ली HC ने हटाया डी कोल्ड टोटल और विक्स ऐक्शन 500 समेत 344 दवाओं पर लगा बैन

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

अदालत ने कहा कि ड्रग्स ऐंड कॉस्मेटिक्स ऐक्ट के सेक्शन 26 A के मुताबिक किसी भी दवा पर तब तक बैन नहीं लगाया जा सकता, जब तक यह साबित न हो कि इससे उपभोक्ता का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। दवा कंपनियों ने अपनी याचिका में कहा था कि सरकार ने बैन का आदेश देते वक्त ऐक्ट के इस सेक्शन के प्रावधानों का सही पालन नहीं किया। कंपनियों ने कहा कि सरकार ने इस आदेश को बिना क्लिनिकल डेटा के पास किया और यह भी नहीं सोचा कि इनके विकल्प मार्केट में उपलब्ध हैं या नहीं।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली: हाई कोर्ट ने DDCA के बर्खास्त चयनकर्ताओं को किया बहाल

सरकार की दलील थी कि फिक्स डोज की दवाइयां डी कोल्ड टोटल, कोरेक्स कफ सिरप, विक्स ऐक्शन 500, क्रोसिन कोल्ड ऐंड फ्लू, ओफलॉक्स और डोलो कोल्ड जैसी 344  दवाइयां नुकसानदेह होती हैं और दुनिया के कई देशों में इन पर बैन है। अब हाईकोर्ट के इस फैसले से इन दवाओं से बैन हट जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  कैराना मामला: हिन्दुओं के पलायन पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse