बढ़ते प्रदूषण के चलते, 4 राज्यों के मंत्री करेंगे आज बैठक

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

इमरान हुसैन के मुताबिक वो आगे भी इस तरह से औचक निरीक्षण करते रहेंगे। दिल्ली में हो रहे प्रदूषण के लिए बड़ी संख्या में दिल्ली से होकर गुजरने वाले वो ट्रक जिम्मेदार हैं जो दूसरे राज्यों में जाने के लिए दिल्ली से होकर गुज़रते हैं और ऐसे में ज़रूरत हैं कि वो ओवरलोडेड ना हो। पूरी दिल्ली और आसपास के इलाके में स्मॉग का कहर है। प्रदूषण पर चिंता जाहिर करते हुए केंद्र सरकार ने इसे ‘इमरजेंसी’ करार दिया है। सोमवार को दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्यों (यूपी, हरियाणा और पंजाब) के पर्यावरण मंत्रियों की मीटिंग बुलाई है, जबकि दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सीएम केजरीवाल ने आज अपने घर पर कैबिनेट की आपातकालीन बैठक बुलाई है।

इसे भी पढ़िए :  आम आदमी पार्टी पर लगा 27 लाख का जुर्माना, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

प्रदूषण से निपटने में दिल्ली सरकार की लापरवाही को लेकर जंतर-मंतर पर बच्चे और लोग प्रदर्शन करने पहुंचे हैं। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘दिल्ली में प्रदूषण से सांस लेना बेहद मुश्किल हो गया है। बच्चों की सेहत बिगड़ रही है।अगर जल्द ही कुछ नहीं किया गया, तो भविष्य खतरे में है। हमलोग हर रविवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे. सरकार को हमारी सुननी पड़ेगी। बता दें, सुबह 10 बजे तक दिल्ली के आरके पुरम में हवा की गुणवत्ता 999, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट में 436, पंजाबी बाग में 999 और शांति पथ में 662 रिकॉर्ड की गई।

इसे भी पढ़िए :  जीएसटी काउंसिल की 21वीं बैठक आज

अगली स्लाइड में देखिए प्रदूषण की वीडियो।

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse