पीटीआई के मुताबिक चिट्ठी में राम प्रकाश ने लिखा था, ‘’सेना में काम करते हुए देविंदर सहरावत 2005 में कोई कोर्स करने जबलपुर गए थे। वहां उन्होंने काले जादू की ट्रेनिंग ली थी। काला जादू सीखते समय देविंदर सहरावत नर्वस ब्रेकडाउन के शिकार हो गए थे। उन्होंने अपने दो बेटों को भेजकर देवेंद्र सहरावत को एयर एंबुलेंस से दिल्ली बुलाया था। दिल्ली के विमहांस अस्पताल में देवेंद्र का इलाज चला था।
देवेंद्र सहरावत आजकल अपनी पार्टी आप के भी निशाने पर हैं। क्योंकि उन्होंने पंजाब में टिकट के बदले महिलाओं के शोषण का आरोप लगाया है। देवेंद्र अभी भी आरोपों पर कायम हैं। देविंदर सहरावत भी केजरीवाल के चुने हुए आम आदमी हैं
देविंदर सहरावत सेना में कर्नल रह चुके हैं और केजरीवाल के साथ शुरू से जुड़े रहे हैं। सहरावत बिजवासन से दिल्ली के विधाक हैं।. 2013 में भी चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए थे। देविंदर सहरावत ने पंजाब में टिकट के बदले महिलाओं के शोषण का आरोप लगाकर अपने लिए दोतरफा मुसीबत मोल ली है। एक तरफ उनकी पार्टी उनपर मानहानि का केस करने की तैयारी में हैं तो पिता भी मौका देखकर बेटे से हिसाब किताब करने के लिए कमर कसे बैठे हैं।