शंकर सिंह वाघेला ने नहीं सुनी राजपूत भाई दिग्विजय सिंह की बात

0
दिग्विजय सिंह और शंकरसिंह वाघेला (फाइल फोटों)

गुजरात में तीन सीटों के लिए राज्यसभा का चुनाव हो रहा है। इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने है। तीनों सीटों पर बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बलवंत सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस से सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल  मैदान में हैं।

इसे भी पढ़िए :  CM अखिलेश पर बरसीं मायावती, 17 जातियों को दलित दर्जा देने के फैसले को बताया चुनावी हथकंडा

कांग्रेस के बगावती नेता शंकर सिंह वाघेला ने वोट देने के बाद कहा कि उन्होंने अहमद पटेल को वोट नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस जीतने वाली ही नहीं है तो वोट बिना मतलब कांग्रेस को देने का मतलब नहीं है। हमने अहमद पटेल को वोट नहीं दिया।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिए- मुस्लिमों ने लोगों को फूल देकर कहा ‘मोदी की रैली में जरूर आना’

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर वाघेला से पार्टी और भाईचारे की लाइन से आगे जाकर जाति (राजपूत) की लाइन पर भी अपील की थी। अब जब वाघेला ने उनकी अपील नहीं सुनी तो दुख होना स्वाभाविक ही है।

इसे भी पढ़िए :  विदेशी जहाज से पकड़ी 3500 करोड़ रुपये की हेरोइन
Click here to read more>>
Source: NBT