शंकर सिंह वाघेला ने नहीं सुनी राजपूत भाई दिग्विजय सिंह की बात
Click here to read more>>
Source: NBT
गुजरात में तीन सीटों के लिए राज्यसभा का चुनाव हो रहा है। इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने है। तीनों सीटों पर बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बलवंत सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस से सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल मैदान में हैं।
कांग्रेस के बगावती नेता शंकर सिंह वाघेला ने वोट देने के बाद कहा कि उन्होंने अहमद पटेल को वोट नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस जीतने वाली ही नहीं है तो वोट बिना मतलब कांग्रेस को देने का मतलब नहीं है। हमने अहमद पटेल को वोट नहीं दिया।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर वाघेला से पार्टी और भाईचारे की लाइन से आगे जाकर जाति (राजपूत) की लाइन पर भी अपील की थी। अब जब वाघेला ने उनकी अपील नहीं सुनी तो दुख होना स्वाभाविक ही है।
My fervent appeal to Bapu Shankar Singh ji Vaghela as an individual and his brother who hosted him in Khajuraho before he became CM.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 8, 2017
Don’t forget what Congress has done for you. You are a Rajput. Please ensure Ahmed Bhai’s victory. He has been our friend and supporter.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 8, 2017