सोशल मीडिया पर किया शराब का समर्थन, तो खानी पड़ेगी जेल की हवा!

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

बिहार के कई जिलाधिकारी ने स्वंय के अलावा सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए अलग से एक टीम का ही गठन कर दिया है। उस टीम की केवल यही ज़िम्मेदारी है कि वो सोशल मीडिया पर कहीं शराबबंदी को लेकर कोई आपत्तिजनक पोस्ट तो नहीं किया गया है। इस तरह की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को दिया जा चुका है। बिहार का भागलपुर पहला जिला है जहां के जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने सोशल मीडिया से लेकर शराबबंदी को कठोरता पूर्वक लागू करने के लिए कमर कस रखी है।

इसे भी पढ़िए :  अली अनवर को जदयू ने संसदीय दल से किया निलंबित

जिलाधिकारी आदेश तितरमारे के अनुसार नए कानून के तहत जिले में शराब को लेकर कोई भी कार्रवाई किसी अधिकारी द्वारा की जाती है तो इसकी सूचना 24 घंटे के अंदर जिलाधिकारी को देने का प्रावधान है, उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए जिले के अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप-समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है। जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि शराबंबदी के खिलाफ किसी भी तरह की टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष तौर पर नजर रखी जा रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति शराबबंदी के खिलाफ टिप्पणी नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि जो कोई भी कानून का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  कोबरापोस्ट के पत्रकार को अवैध हिरासत में रखने का मामला- थानेदार ने माना, सपा विधायक की शिकायत पर रखा हिरासत में- सुनिए पूरी रिकॉर्डिंग
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse