हिमाचल प्रदेश के CM वीरभद्र सिंह के बेटे से जल्द पूछताछ करेगा ED

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) धन शोधन मामले में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य से पूछताछ करेगा। इससे पहले एजेंसी वीरभद्र की पत्नी प्रतिभा से पूछताछ कर चुकी है।

इसे भी पढ़िए :  ललित मोदी से अब लंदन में होगी पूछताछ, ED ने भेजा नोटिस

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस मामले में जांच अधिकारी जल्द ही विक्रमादित्य से पूछताछ के लिए ताजा समन जारी करेंगे। इससे पहले के समन को विक्रमादित्य दरकिनार कर चुके हैं, जो एक सितंबर के लिए निर्धारित था।

इसे भी पढ़िए :  बारिश से मुंबई बेहाल, 3 की मौत, आज बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

वीरभद्र सिंह पर यूपीए सरकार के समय केंद्रीय इस्पात मंत्री रहते हुए एक स्टील कंपनी से कथित तौर पर रिश्वत के आरोप लगे हैं। आरोप है कि रिश्वत की छह करोड़ से अधिक की उस रकम में से वीरभद्र सिंह व उनके परिजनों के नाम एलआईसी की पॉलिसियां ली गईं।

इसे भी पढ़िए :  आंध्र प्रदेश के मंत्री पी.नारायण के जवान बेटे की सड़क हादसे में मौत, मर्सिडीज कार के उड़े परखच्चे