उफ़! इस बेदर्द पिता ने अपनी बेटी के साथ ये क्या कर दिया

0

असंध (करनाल) : शादी से पहले ससुराल गई तो बेटी को मार डाला। जी हां, शादी से पहले नाबालिग बेटी का अपने ससुराल जाना पिता को इतना नागवार गुजरा कि उसने बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पिता ने पुलिस के सामने आत्मसर्पण कर दिया। पुलिस ने उसके बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कैथल जिले के प्यौदा गांव निवासी बजिंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके चचेरे भाई जयभगवान का रिश्ता एक साल पहले करनैल सिंह निवासी शेखुपुरा की 16 वर्षीय बेटी रिंकी के साथ तय हुआ था। नाबालिग होने की वजह से शादी नहीं की गई थी। शुक्रवार को रिंकी अपनी होने वाली ससुराल प्यौदा पहुंच गई। इसकी जानकारी रिंकी के पिता को दी गई। इस पर उसने तुरंत लड़की को शेखुपुरा लाने को कहा। बजिंद्र के अनुसार रिंकी को छोड़ने जाने के दौरान जब वे शेखुपुरा की फिरनी पर पहुंचे तो करनैल सिंह व उसके भाई ने उन्हें रुकने का इशारा किया। कार रोकते ही करनैल सिंह ने उनसे झगड़ा शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  बेनामी संपत्ति मामले में बढ़ी लालू की बेटी की मुश्किलें, मीसा के CA को ED ने किया अरेस्ट