दूसरी ओर शिवसेना सांसद गायकवाड़ ने भी दिल्ली पुलिस में शिकायत कराई दर्ज। उनकी शिकायत में कहा गया है कि बिजनेस क्लास का टिकट होने के बावजूद उन्हें एयर इंडिया ने इकॉनमी क्लास में सफर कराया। दिल्ली पुलिस ने कहा कि कल एयर इंडिया की फ्लाइट में सांसद गायकवाड़ द्वारा बदसलूकी का मामला सामने आया था। इस बारे में एयर इंडिया और पीड़ित दोनों ने शिकायत दर्ज कराई थी। मामले को तुरंत कानूनी राय के लिए भेज दिया गया था। आज कानूनी राय के बाद गायकवाड़ के खिलाफ आईपीसी की धारा 308, 355 के तहत केस दर्ज किया गया है।
इससे पहले एफआईए के निदेशक उज्जवल डे ने एयर इंडिया-एफआईए के जॉइंट स्टेटमेंट में कहा, ‘एयर इंडिया और एफआईए की सदस्य एयरलाइनों ने तय किया है कि इस संसद सदस्य पर तुरंत प्रभाव से सभी उड़ानों में सफर करने पर प्रतिबंध लगा दिया जाए। साथ ही इस तरह के लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।’