मुर्शिदाबाद जिला अस्पताल में भीषण आग, दो लोगों की मौत

0
मुर्शिदाबाद

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के जिला अस्पताल में अचानक आग लगने से दो लोगों की मौत हो गयी है। अस्पताल में अचानक लगी आग से अफरातफरी मच गयी। आग की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियां राहत कार्य में लगी हैं। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक आग इतनी भीषण थी कि वार्ड तक पहुंच गयी और पूरे अस्पताल में धुआं भार गया। आग से बचने के लिए तीमारदार मरीजों को उठाकर वार्ड से भागने लगे। कुछ लोगों ने खिड़की से तोड़कर अपनी जान बचाई।

इसे भी पढ़िए :  मुंबई: सात साल की लड़की से रेप के बाद हत्या, आरोपी फरार

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। राहत और बचाव टीम आग बुझाने में जुटी है अस्पताल के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  प.बंगाल में सेना की तैनाती पर विपक्ष का दोनों सदनों में हंगामा, पर्रिकर ने बताया सैन्य अभ्यास