मुर्शिदाबाद जिला अस्पताल में भीषण आग, दो लोगों की मौत

0
मुर्शिदाबाद

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के जिला अस्पताल में अचानक आग लगने से दो लोगों की मौत हो गयी है। अस्पताल में अचानक लगी आग से अफरातफरी मच गयी। आग की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियां राहत कार्य में लगी हैं। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक आग इतनी भीषण थी कि वार्ड तक पहुंच गयी और पूरे अस्पताल में धुआं भार गया। आग से बचने के लिए तीमारदार मरीजों को उठाकर वार्ड से भागने लगे। कुछ लोगों ने खिड़की से तोड़कर अपनी जान बचाई।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर मुद्दे की गंभीरता को न माने जाने तक वार्ताएं विफल होती रहेंगी: गिलानी

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। राहत और बचाव टीम आग बुझाने में जुटी है अस्पताल के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली NCR में फिर गैंगरेप, हरियाणा से ग्रेटर नोएडा तक चलती कार में दी वारदात अंजाम