पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के जिला अस्पताल में अचानक आग लगने से दो लोगों की मौत हो गयी है। अस्पताल में अचानक लगी आग से अफरातफरी मच गयी। आग की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियां राहत कार्य में लगी हैं। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक आग इतनी भीषण थी कि वार्ड तक पहुंच गयी और पूरे अस्पताल में धुआं भार गया। आग से बचने के लिए तीमारदार मरीजों को उठाकर वार्ड से भागने लगे। कुछ लोगों ने खिड़की से तोड़कर अपनी जान बचाई।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। राहत और बचाव टीम आग बुझाने में जुटी है अस्पताल के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।
West Bengal: Patients break windows to escape from Govt hospital in Murshidabad where fire is still raging. pic.twitter.com/FWihLpeAiE
— ANI (@ANI_news) August 27, 2016