नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार देर शाम मयूर विहार में शराब की चार दुकानों पर छापा मारा। एक जगह एक ही लाइसेंस पर दो दुकानें चलाई जा रही थीं। उन्होंने दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। इस दुकान में नियमों का पालन नहीं हो रहा था। ऐसे में दुकान को सील कर दिया गया है।
आबकारी विभाग के अनुसार नियम है कि डिपार्टमेंटल स्टोर में केवल 15 प्रतिशत वाइन, बीयर रख सकते हैं लेकिन पूरी दुकान में माल भरा मिला। डिपार्टमेंटल स्टोर केचिलर में केवल पनीर, सी फूड वगैरह रखा जा सकता है। लेकिन इस दुकान में चिलर में बीयर की बोतलें और केन मिलीं। जानकारी के अनुसार रविवार को उपमुख्यमंत्री मयूर विहार फेस 2 मार्केट में गए थे। उस समय भी इलाके के लोगों ने शिकायत की थी। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शिकायतें मिली थी कि मयूर विहार में शराब की दुकानों के बाहर बैठ कर लोग शराब पीते हैं। इसके अलावा अन्य प्रकार से भी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस पर सिसोदिया देर शाम अधिकारियों के साथ वहां पहुंचे थे।