जम्मू में नियंत्रण रेखा के पार से चली गोलियां, सेना का एक जवान शहीद

0
नियंत्रण रेखा

 

दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में आज रात नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर से हुई गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया।

इसे भी पढ़िए :  वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड के 30 साल पूरे, SVDSCB ने बताया 'काला दिवस'

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के सूबदेरबनी सेक्टर में गश्त के दौरान सैनिकों को कुछ संदिग्ध हरकत नजर आयी। फिर सैनिकों पर गोलियां चलीं जिसमें जवान राजिंदर सिंह को चार गोलियां लगी और वह शहीद हो गए। सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की।

इसे भी पढ़िए :  मोदी वाजपेयी का राह पर चलें और जम्मू कश्मीर के लोगों से बातचीत करें: महबूबा

उन्होंने कहा, ‘‘हम नहीं कह सकते कि गोलीबारी में आतंकवादी शामिल थे या पाक सैनिक। विस्तृत ब्यौरे का इंतजार है।’’

इसे भी पढ़िए :  एमसीडी चुनाव: मनोज तिवारी ने जिस उम्मीदवार को बताया झुग्गी वाली, असल में निकली करोड़पति