CM योगी के बिजली प्लान पर अखिलेश का वार, सबूत दिखाए और बोले कुछ नया क्यों नहीं करते

0
अखिलेश

एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूबे में बिजली को लेकर नई घोषणाएं की..तो दूसरी तरफ पूर्व सीएम अखिलेश ने उन्हें निशाने पर ले लिया। अखिलेश ने अपनी बातों के सबूत पेश करते हुए कहा कि हम पहले से ही यूपी को इतनी बिजली दे रहे थे, आपने नया कहा किया।

दरअसल यूपी के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रेस कॉन्फेंस के जरिए कहा था कि अब उत्तर प्रदेश के हर जिला मुख्यालय को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि तहसील में 20 घंटे, गांव को 18 घंटे बिजली मुहैया कराई जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  सपा में फिर मचेगा घमासान, अखिलेश ने सौंपी 403 उम्मीदवारों की लिस्ट, शिवपाल खफा

योगी आदित्य नाथ सरकार की इस योजना पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा है कि इतनी बिजली तो उनकी सरकार के समय भी दी जा रही थी। अखिलेश यादव ने यह बात एक ट्विट के जरिए कही। उन्होंने यह भी कहा कि पहले के बराबर ही बिजली देने का ऐलान करना जनता के साध धोखा है। जनता को इससे ज्यादा चाहिए, नाकि उतना ही।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस सत्ता में आई, तो कैंसर रोगियों का होगा मुफ्त इलाज: अमरिंदर

अखिलेश यादव ने शुक्रवार रात ट्विट किया, “जितनी बिजली पहले से ही मिल रही है, उतने ही की घोषणा फिर से करना निरर्थक है। जनता की अपेक्षा यथास्थिति की नहीं, इससे अधिक आपूर्ति की है।” इसके अलावा अखिलेश ने कुछ तथ्य पेश करते हुए यह दिखाया कि उनके समय में भी गांवों को 18 और शहरों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही थी। उन्होंने अपने समय की बिजली योजना और वर्तमान सरकार की बिजली घोषणाओं के पोस्टर शेयर किए हैं।

इसे भी पढ़िए :  योगेंद्र-प्रशांत ने ‘स्वराज इंडिया’ के नाम से बनाई नई राजनीतिक पार्टी