उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की एक महिला ने अपने पति का गुप्तांग काट डाला। इस वारदात के बाद बताया जा रहा है कि पीड़ित पति की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार, खोड़ा थाना क्षेत्र के वंदना एंक्लेव में गुरूवार सुबह एक महिला ने चाकू से हमला कर अपने पति का गुप्तांग काट दिया। दूसरी महिला से अवैध संबंध और 10 साल बाद भी बच्चा पैदा न होना हमले का कारण बताया जा रहा है।
चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे निजी अस्पताल में रैफर कर दिया। उधर खोड़ा पुलिस ने चाकू कब्जे में लेकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही पति उससे दूर रहता था। जब वह बच्चे के लिए शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाती थी तो उसका पति मारपीट करता था। इसी कारण वह गुस्से में थी।