पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल में मालदा स्थित घनी खान चौधरी इंसिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के छात्र पिछले 15 दिनों से भूख हडताल पर है। छात्र ये भूख हड़ताल कॉलेज की मान्यता को लेकर कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि दो वर्षीय बीटेक कोर्स खत्म होने वाला है। लेकिन अभी तक मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल और फूड टेक्नोलॉजी कोर्स को मान्यता नहीं दी गई है। इससे इन तीनों कोर्सों के 90 छात्र और छात्राओं का भविष्य अधर में लटका है। भूख
हड़ताल पर बैठे कई छात्रों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन इन सबका सरकार पर अभी तक कोई असर नहीं पड़ा है। हालांकि बंगाल सरकार ने कहा है कि वह इस क़ॉलेज को वेस्ट बंगाल अथॉरिटी में लेकर प्रमाणिकता देगी। लेकिन छात्रों का कहना है कि हमलोगों ने इस कॉलेज में केंद्रिय मानयता होने के लिए एडमिशन करा लिया था। लेकिन आज तक इस कॉलेज को मान्यता नहीं मिला है।