बीजेपी कैबिनेट मंत्री संजीव बालियान पर गंभीर आरोप लगाकर लड़की ने दे दी जान, पढ़िए पूरा मामला

0
आरोप

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक युवती ने प्रताड़नाओं से तंग आकर खुदकुशी कर ली। मामला युवती के पिता से लूट और उसके परिवार को प्रताड़ित किए जाने से जुड़ा है। NBT की खबर के मुताबिक मृतका की मां का आरोप है कि उनके परिवार को उजाड़ने में एक केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का हाथ है।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल ये मामला मुजफ्फरनगर के कोतवाली नई मंडी थाना क्षेत्र के अंकित विहार कॉलोनी का है। जिस युवती ने आत्महत्या की है। उसके पिता देवप्रकाश एक बीजेपी नेता की कंपनी में काम करते हैं। वह तीन दिन पहले कंपनी के काम से लखनऊ गए थे। बकौल देवप्रकाश रास्ते में बदमाशों ने कंपनी के साढ़े चार लाख रुपये लूट लिए। जिसकी जानकारी लखनऊ पुलिस और कंपनी के मालिक को वेदप्रकाश ने दे दी थी। लेकिन दो दिन बाद भी जब देवप्रकाश घर नहीं लोटे तब युवती का भाई अक्षय पिता को खोजने गया वह भी नहीं लौटा। जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी।

इसे भी पढ़िए :  आज दूसरी शादी रचाएंगे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, एयरहोस्टेस से चल रहा था अफेयर

मां बोली मंत्री के इशारे पर हुई वारदात

रोती बिलखती मां संजू देवी ने केंद्रीय मंत्री के समर्थक पचैण्डा गांव के निवासी एक ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाये। महिला का आरोप था कि मंत्री के इशारे पर उनके समर्थकों ने उसके बेटे अक्षय व पति देवप्रकाश को बंधक बनाया गया। बेटे के घर न आने के कारण बेटी कई दिन से तनाव में चल रही थी। वह भाई को देखना चाहती थी।

इसे भी पढ़िए :  ‘विकीपीडिया’ के मुताबिक मनोज सिन्हा हैं नए मुख्यमंत्री

मौत से पहले आखिरी मांग

गुरुवार को महिमा ने उसके परिवार को प्रताड़ित किए जाने से तंग आकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी करने से पहले महिमा ने घर की दीवार पर लिखा, ‘मेरे भाई अक्षय को वापस लाकर दो।’

पहले ही दी थी आत्महत्या की धमकी

संजी देवी ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके पति और बेटे को जल्द रिहा नहीं किया गया तो वह सीएम के यहां अपनी बेटी के साथ आत्महत्या कर लेंगी। वहीं इस पूरे मामले में केंद्रीय मंत्री ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि ‘इस मामले में अपना नाम घसीटे जाने से वह हैरान हैं।’

मंत्री ने आरोप बताए निराधार

मंत्री ने इसे राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा, ‘वह महिला और उसके परिवार को जानते तक नहीं हैं।’ वहीं पुलिस ने मृतका की मां के आरोपों को निराधार बताया।

इसे भी पढ़िए :  मराठा मुद्दा: शिवसेना प्रमुख ने CM फडणवीस से की मुलाकात, विशेष सत्र बुलाने की मांग की

पुलिस ने महिला के आरोप बताए बेबुनियाद

एसपी सिटी राजेश कुमार का कहना है कि देवप्रकाश से लूट होने की रिपोर्ट लखनऊ में दर्ज की गई है। उन्होंने बताया, देवप्रकाश बुधवार को थाने आए थे। उनके साथ कंपनी के लोग भी थे, हालांकि उनका बेटा जरूर गायब है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

फिलहाल आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, जबकि सच्चाई जांच के बाद ही सामने आ पाएगी। ऐसे में जब तक मामले की जांच नहीं हो जाती तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।