बेंगलुरु: बेलंदूर झील में लगी आग, लपटों और धुएं से घिर गई झील, देखें वीडियो

0
बेंगलुरु
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बेंगलुरु की विख्यात बेलंदूर झील में गुरुवार को अचानक से आग लग गयी। झील से आग की लपटें निकालने लगी और थोड़ी ही देर में पूरा सामना धुंए से भर गया ये सब देखकर जल्दी में अग्निशामक दल को सूचना दी गई। जब 6 बजे फायर इंजन वहां पहुंचा तो काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

इसे भी पढ़िए :  बेंगलुरु की झील से निकल रहा है जहरीला झाग, लोगों के लिए बना खतरा

 

बेलंदूर झील में भारी प्रदूषण की वजह से झाग निकलता रहता है। इसमें पहले भी कई बार आग लगी है। हालांकि पहले आग झाग के अंदर तक ही सीमित रहती थी लेकिन इस बार उसका दायरा बढ़ गया। एक अधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच के मुताबिक आग झील के पानी में हुई रासायनिक प्रक्रिया की वजह से लगी और सूखे पत्तों तक पहुंची जिससे वे धू-धू करके जलने लगे। बेलंदूर झील के बगल में वरतूर लेक है। उसमें भी कुछ इसी तरह झाग बराबर निकलता रहता है। वहां भी कई बार आग की लपटें झाग में देखी गई हैं।

इसे भी पढ़िए :  बेंगलूरु: महिला पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या, मौत से पहले पत्रकार का वो आखिरी ट्वीट...

 

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse