पिछले सप्ताह गोवा के अपने दौरे के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोम्स को एक ईमानदार अधिकारी करार दिया और राज्य विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे। गोम्स अपने खिलाफ लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित होने के साथ ही कोई अनियमितता नहीं करने की बात कह चुके हैं। वर्तमान में गोवा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष गोम्स शुक्रवार को एक औपचारिक बयान जारी कर सकते हैं।
गोम्स कुछ महीने पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। गोम्स एक आईएस अधिकारी रहे हैं। उन्होंने सरकार पर ब्यूरोक्रेट्स के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए जेल आईजी पद से इस्तीफा दे दिया था। गोम्स ने इसी साल जुलाई में स्वच्छिक सेवानिवृति ले ली थी।
गोम्स के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक जमीन घोटाले में केस दर्ज किया है। हालांकि, गोम्स ने आरोपों को खारिज किया है और एसीबी के एफआईआर को बॉम्बे हाईकोर्ट की गोवा खंडपीठ में चुनौती दी है।