विधवा महिला ने उनमें से एक के सिर पर डंडे से मारा लेकिन इससे वो और क्रोधित हो गया। उसने अपने साथी के साथ मिलकर महिला को बुरी तरह डंडे से पीटा। महिला के अनुसार, “वो मुझे तब तक मारते रहे फिर एक भारी-भरकम आदमी मुझे दूसरे कमरे में ले गया और मेरे साथ बलात्कार किया। मैं गिड़गिड़ाती रही लेकिन उसने मेरी एक नहीं सुनी…”
पीड़िताओं के अनुसार सभी लूटेरों ने यह कहकर खर का दरवाजा खुलवाया कि वो पुलिसवाले हैं और एक मामले में उन्हें घर की तलाशी लेनी है। पीड़िता ने बताया, “मैं गिड़गिड़ाती रही कि मेरे पेट में छह महीने का बच्चा है लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी …बाद में पास खड़े दूसरे गैंग ने उनसे कहा कि इसे छोड़कर दूसरी महिला के पास चले जाओ।” आरोपियों ने घर से जाते समय सभी पीड़ित महिलाओं को एक ही कमरे में बंद कर दिया था और उनके कीमती आभूषण छीन लिए थे। पुलिस अभी सभी संदिग्धों की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार ये स्थानीय लोगों का काम हो सकता है।