आरक्षण की मांग को लेकर पाटीदार आंदोलन के साथ गुजरात की राजनीति में उभरे हार्दिक पटेल और उनके साथी दिनेश बामनिया को पुलिस ने सोमवार को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने हार्दिक को मारपीट और लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी उस समय हुई जब सभी आणंद के विधानगर में एक कार्यक्रम हिस्सा लेने जा रहे थे। ऐसे में हार्दिक पटेल को पकड़ने के लिए पुलिस पहले से ही चीखोदरा चौराहे पर मौजूद थी। जैसे ही हार्दिक पटेल काफिला यहां पहुंचा। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।