गुजरात में जारी है दलितों का प्रर्दशन, मृत पशुओं का निकाल नहीं करने की ली शपथ

0
gujarat-dalits-refuse-to-pick-dead-animals

गुजरात के ऊना में चार दलित युवकों की पिटाई के मामले के बाद से दलित भड़के हुए हैं, राज्य में कई दिनों से दलित लगातार प्रर्दशन कर रहे हैं। साथ ही इन्होंने कई काम करने से भी मना कर दिया है। हाल के दिनों में राज्य के कई शहरों में इन्होंने प्रर्दशन किया है। गुजरात में अगले साल चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में इनके विरोध से सरकार भी चेत गई है। आज (शनिवार) गुजरात के सोनारकुई में दलितों ने विरोध प्रर्दशन किया। साथ ही इन्होंने ये शपथ भी ली कि, अब से ये मरे हुए पशुओं का निकाल नहीं करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  मोदी बोले- आतंकवाद, भ्रष्टाचार के खिलाफ हथियार है नोटबंदी

वीडियो में लोग प्रतिज्ञा ले रहे है की कभी भी मृत पशुओं के निकाल का काम नहीं करेंगे। वह बोल रहे है, ” अहमदाबाद के ढ़ोलका के, दलित समुदाय के लोग डा़ अंबेडकर के नाम से ये शपथ लेते है, ये प्रतिज्ञा लेते है के आज के बाद कभी भी मरे हुए पक्षु के निकाल का काम नहीं करेंगे।”

इसे भी पढ़िए :  शराब का ट्रक सड़क पर पलटा, राहगीरों की मौज

दलितों का कहना है कि उनकी ये लड़ाई केवल सम्मान और स्वाभिमान के साथ जीने की है। हाल के दिनों में दलितों पर कई हमले हुए हैं। आज देश भर में दलितों में रोश है। वहीं राजनीतिक पार्टियां इस मौके को भुनाने में लगी हैं।

इसे भी पढ़िए :  अहमदाबाद से फरार हुई साध्वी जयश्री गिरी को पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार