नशे में धुत गुजरात के डिप्टी सीएम का बेटा पहुंचा एयरपोर्ट, स्टाफ ने विमान में चढ़ने से रोका

0
गुजरात

गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल के बेटे को सोमवार को ग्रीस रवाना होने वाले कतर एयरवेज के विमान में सवार होने से रोक दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री के बेटे जयमीन पटेल नशे की हालत में हवाईअड्डे पहुंचा और विमानन कंपनी के कर्मचारियों से उलझ गया।

जयमीन अपनी पत्नी झलक और बेटी वैशवी के साथ तड़के 4 बजे के विमान से ग्रीस रवाना होने वाला था लेकिन तीनों को विमान में सवार होने से रोक दिया गया। अधिकारियों का आरोप है कि विमान में सवार होते वक्त जयमीन इतने ज्यादा नशे में थे कि वह व्हीलचेयर पर ही बैठे हुए थे। सुरक्षा जांच के बाद जब वो फ्लाइट में बैठने गये तो कतर एयरलाइंस के स्टाफ को पता चला कि उन्होंने काफी ज्यादा शराब पी रखी है, यहां तक कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  मिलिए गुजरात के नए सीएम विजय रुपानी से

फ्लाइट में चढ़ने से रोके जाने पर जयमीन पटेल ने विमान स्टाफ के साथ बदसलूकी भी की। हालांकि उनकी पत्नी ने मामला बढ़ता देख स्टाफ से माफी मांगी और अपने पति के साथ फ्लाइट से बाहर निकल गईं। अगर ये मामला जयमीन पटेल जैसे वीवीआईपी शख्स का ना होता तो विमान में शराब के नशे में पकड़े जाने पर यात्री को जेल भी हो सकती थी, लेकिन डिप्टी सीएम के बेटे के खिलाफ मामला तक दर्ज नहीं किया गया।

इसे भी पढ़िए :  पांचवी बार राज्यसभा चुनाव जीते अहमद पटेल, ट्वीट कर कहा, 'सत्यमेव जयते'

नितिन पटेल ने कहा- बदनाम करने की साजिश है

नितिन पटेल ने शाम को गांधीनगर में मीडिया को बताया कि यह उनको और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश है। मेरा बेटा, उसकी पत्नी और पोती छुट्टियां मनाने जा रहे थे। उसकी तबीयत ठीक नहीं थी। जयमीन की पत्नी ने घर पर फोन किया और उसके बाद घर लौट आने को कहा। मेरे विरोधी इसे गलत तरीके से फैला रहे हैं।

गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कहा- मेरा बेटा अपनी पत्नी और 5 साल की बेटी के साथ घूमने जा रहा था कि एयरपोर्ट पर उसकी तबीयत बिगड़ गई, उसे उल्टियां होने लगी। साथ में पत्नी और उसकी बेटी भी थी उन्होंने घर पर मम्मी को फोन किया, जिन्होंने कहा कि आप वापस घर पर आ जाओ, कहीं जाने की जरूरत नहीं है तो वे एयरपोर्ट से वापस आ गए। मेरे प्रतिष्ठा और मेरे राजनीतिक जीवन को नुकसान करने के लिए कई लोग कार्यरत होंगे ये स्वाभाविक है। मैं समझ सकता हूं, पर परिवार के बारे में अफवाहें फैलाना ये छोटी हरकतें हैं।

इसे भी पढ़िए :  होटल में विदेशी महिला से अश्लील हरकत करने पर इलेक्ट्रिशियन गिरफ्तार