गुड़गांव गैंगरेप: दो आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता की आपबीती सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

वारदात के दिन मैजिक टेम्पो में मौजूद तीन लोगों में योगेन्द्र भी था। पहली नजर में ऐसा लगता है कि बच्ची की हत्या में तीनों शामिल हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बच्ची की मौत मुंह-नाक बंद करने पर दम घुटने और बाहरी चोटों के कारण हुई है। तीनों ने महिला को लिफ्ट दी और उसे मानेसर में वारदात की जगह पर ले गए। वहां गैंगरेप किया।

इसे भी पढ़िए :  शिवसैनिकों की गुंडागर्दी, गुडगांव में जबर्दस्ती बंद कराई 500 से ज्यादा चिकन और मीट शॉप

 

आरोपी योगेन्द्र ने पुलिस को बताया कि वे बीयर पी रहे थे। उन्होंने जब महिला को देखा तो वह नशे में थे। आईएमटी मानेसर चौक से तीनों उसे एनएच-8 की सर्विस लेन में ले गए। सड़क की दूसरी ओर बने रिमझिम होटल से उन्होंने खाना लिया और मैजिक टेम्पो को सेक्टर-8 की बाहरी सड़क की ओर मोड़ लिया। उन्होंने रो रही बच्ची को फुटपाथ पर फेंक दिया।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश शानदार CM, लेकिन जननेता बनने में समय लगेगा: अमर सिंह

 
गुड़गांव पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार ने बताया कि योगेन्द्र और अमित को गुड़गांव में उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि जयकेश अभी भी फरार हैं। तीनों हाल ही में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गुड़गांव आये थे। पुलिस ने 29 मई को हुए गैंगरेप और हत्या के घटनाक्रम को जोड़ा और स्वीकार किया कि जांच में गलती हुई है।

इसे भी पढ़िए :  गोवा की मशहूर परफ्यूमर मोनिका घुर्डे अपने अपार्टमेंट में मृत पायी गईं
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse