आखिरकार गुड़गांव बन ही गया गुरूग्राम, केंद्र सरकार ने लगाई मुहर

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

gurugram
मुख्यमंत्री खट्टर का कहना है कि गुड़गाव का संबंध महाभारत काल से है। साथ ही वहां के विधायक और मेयर का भी कहना है कि ये शहर पुराने समय से ही शिक्षा का केंद्र रहा है। और लोगो को इसके बारे कोई जानकारी नहीं है। इस नए नाम को रखने से गुडगांव की पोराणिक विरासत लोगों के करीब आ जाएंगी।

कहा जाता है कि गुड़गांव नाम गुरु द्रोणाचार्य से निकला जो महाभारत में धनुर्विद्या के महारथी थे और जिन्होंने पांडवों और कौरवों को शिक्षा दी थी। कहा जाता है कि इस गांव को पांडवों द्वारा गुरु द्रोणाचार्य को ‘गुरु दक्षिणा’ के रूप में दिया गया था इसलिए इसे गुरुग्राम के तौर पर जाना जाने लगा और समय के साथ यह नाम बिगड़कर गुड़गांव हो गया।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में हिंदू मैरिज एक्ट को मिली मंजूरी, पीएम शरीफ की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने पास किया बिल

इस साल के अप्रैल में नाम बदलने की बात कही गई थी। गुड़गांव के अलावा मेवात जिले का नाम बदल कर नूह करने का निर्णय भी किया गया था। सरकार ने दावा किया था कि उस इलाके के लोग यह मांग कर रहे थे। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया था कि कई मंचों से गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम करने संबंधी प्राप्त आग्रह के आधार पर गुड़गांव का नाम बदल कर ‘गुरुग्राम’ करने का निर्णय किया गया था। प्रवक्ता ने कहा था, ‘हरियाणा भगवद्गीता की एक ऐतिहासिक भूमि है और गुड़गांव अध्ययन का एक केंद्र रहा है।’ उन्होंने तर्क दिया था, ‘गुरु द्रोणाचार्य के समय से इसे गुरुगांव के रूप में जाना जाता था। यह शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र रहा है जहां पर राजकुमारों को शिक्षा दी जाती थी। ऐसे में, इलाके के लोग लंबे समय से गुड़गांव का नाम बदल कर गुरुग्राम करने की मांग कर रहे थे।’

इसे भी पढ़िए :  मानव तस्करी : 17 साल तक जल्लादों की कैद में रहीं दो बहने, पूरी कहानी पढ़कर हैरान रह जाएंगे
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse