जहां यहां का लातूर जिला सूखे से सबसे ज़्यादा प्रभावित था, चार महीने तक यहां ट्रेनों से पानी लाया जाता था, वहीं अब यहां का मांजरा बांध तीन-चौथाई पानी से भर चुका है जो यहां की पाँच लाख जनता के लिए जीवनरेखा है। लातूर में हर साल 802 मिमी बारिश होती है और इस साल यहां पर रविवार तक 900 मिमी पानी गिर चुका है।
#WATCH Bridge in Bamni village of Latur (Maharashtra) washed away following heavy flow of flood water pic.twitter.com/VeDu1lcoCt
— ANI (@ANI_news) September 25, 2016