हैदराबाद : हैदराबाद से एक हैरतअंगेज खबर है। यहां के टोली चौकी स्थित प्रॉमिसिंग स्कॉलर हाई स्कूल में पढ़ने वाले एक साल के बच्चे मुहम्मद इब्राहिम की, स्कूल में हुए झगड़े में पिटाई से मौत हो गई । खबर है कि इब्राहिम का अपने ही स्कूल में पढ़ने वाले दूसरे बच्चे से झगड़ा हो गया था। दूसरे बच्चे ने इब्राहिम की पिटाई कर दी। इब्राहिम को इतनी चोट लगी कि अस्पताल में करीब चार दिन जिंदगी और मौत से जूझने के बाद शनिवार को उसकी उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार की है।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार को घटना के तुरंत बाद इब्राहिम को पास ही के निलोफ़र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई।इब्राहिम के पिता मज़ीद, ड्राइवर हैं।पुलिस को मजीद ने बताया कि उनके बेटे इब्राहिम का कक्षा दो में पढ़ने वाले एक बच्चे के साथ झगड़ा हो गया था। स्कूल प्रशासन की खबर पाकर जब वो स्कूल पहुंचे तो उन्होने देखा कि उनके बच्चे को को गंभीर चोट लगी हुई है। इब्राहिम ने पुलिस को बताया कि ‘वो बच्चा अक्सर इब्राहिम को मारा करता था। झगड़े वाले दिन भी जब उसने इब्राहिम को मारा तो इब्राहिम वहां से भागा, लेकिन उस लड़के ने उसे दौड़ा कर मारा’।
पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया। लेकिन चूंकी मामले में आरोपी एक नाबालिग है इसलिए पुलिस ने हत्या की जगह गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज़ किया है ।