आयकर विभाग की नीति निर्माण की एक संस्था, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने दिल्ली में जारी एक बयान में बताया, ‘तलाशी के दौरान चलन से बाहर हो चुके नोटों में 96.89 करोड़ रुपए, 2000 रुपए के नए नोटों में 9.63 करोड़ रुपए और करीब 36.29 करोड़ के मूल्य का 127 किलोग्राम सोना जब्त किया गया।’ बयान में बताया गया कि कुल आठ परिसरों में चार परिसरों में अभी भी तलाशी जारी है। तलाशी के दौरान मिले दस्तावेज और अन्य साक्ष्य की जांच के बाद विस्तृत जानकारी सामने आएगी।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार के साथ काम करने वाले एक ठेकेदार एस रेड्डी ने दावा किया कि जब्त की गई पूरी राशि और सोना उसका अपना है। कुछ अन्य लोगों के साथ उससे पूछताछ की जा रही है। आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आयकर विभाग द्वारा हाल के दिनों में जब्त की जाने वाली यह बहुत बड़ी राशि और सोना है।
#WATCH IT dept seizes 5.7cr in Rs 2000 notes,90 lakh in old notes,32kg bullion frm secret bathroom chamber in Chitradurga & Hubballi #K'taka pic.twitter.com/8N0Wjsc8Ih
— ANI (@ANI_news) December 10, 2016