आंध्र प्रदेश में दिनदहाड़े सड़क के बीचोंबीच शख्स की हत्या

0
आंध्र प्रदेश
सोर्स नवभारत टाइम्स

आंध्र प्रदेश के कडापा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां लोगों की संवेदना मरती जा रही है और इसका ही एक नया उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब सड़क के बीचोंबीच एक शख्स की हत्या धारदार हथियार से कर दी गयी।और पास खड़े लोग वारदात होते देखते रहे। भीड़ में से कोई भी पीड़ित की मदद के लिए आगे नहीं आया। वहां मौजूद खड़े लोग वीडियो बनाते रहे।

इसे भी पढ़िए :  चेन्नई में खौफ! समंदर के रास्ते शहर में दस्तक देगी 'तबाही', आंध्र और तमिलनाडु में अलर्ट, स्कूल बंद

पुलिस ने मीडिया से बात चीत के दौरान बताया कि गुरुवार को सुबह 10 बजे कोर्ट परिसर के पास में ही यह वारदात हुई। संदिग्ध हमलावरों की पहचान श्रीनिवास रेड्डी और रघुनाथ के तौर हुई है, जिन्होंने मारुति को ऑटोरिक्शा से बाहर खींच लिया और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में मारुति सड़क के बीचोंबीच गिर गया। हमलावरों ने अपना प्रहार जारी रखा और और उस व्यक्ति के मृतक शरीर पर चाकू के 11 निशान दर्ज किए गए।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर प्रदेश: चलते ऑटो में युवती से रेप की कोशिश, नाकाम रहे बदमाश तो फेंक दिया

बताया जा रहा है कि सड़क के बीचोंबीच वारदात जारी था। हालांकि वहा पर मौजूद लोगों ने उस वारदात को रोकने की का साहस तक नहीं किया कि मैं जाकर इस वारदात को रोक सकू। सड़क के दोनों किनारों से लोग बस वारदात होते देख रहे थे। घटनास्‍थल एक अदालत से कुछ सौ गज की दूरी पर था। जब हत्‍यारों ने वारदात को अंजाम दे दिया, वे आराम से वहां से चले गए। हालांकि वहां मौजूद लोग उस वारदात को रोकने की वजह मोबाइल कैमरे से वारदात की विडियो जरुर बनाते रहे थे। और कुछ ही देर में यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरत होते ही जिसके बाद लोगों का गुस्सा पुलिस के खिलाफ फूट पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  नजीब को लेकर जेएनयू में आज होगी छात्रबैठक, केजरीवाल भी जाएंगे, पढ़िए जा कर क्या करने वाले हैं