मध्य प्रदेश : इंदौर के सबसे बड़े अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म, 5 मरीजों की मौत

0
हॉस्पिटल
news state

मध्यप्रदेश के इंदौर  में सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवायएच में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से कई मरीजों के मौत होने की खबरों को कमिश्नर ने खारिज कर दिया है। कमिश्नर ने मेडिकल आईसीयू में पांच मरीजों की मौत की वजह को सामान्य बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  कुछ ही देर बाद कमिश्नर संजय दुबे जांच के लिए अस्पताल पहुंचे कमिश्नर ने अस्पताल के सारे आईसीयू का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि किसी भी मरीज की मौत ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने की वजह से नहीं हुई है।

इसे भी पढ़िए :  मध्यप्रदेश में सरकार के दावों के उलट 13 साल में सिर्फ दो सेज शुरू हो पाया

 

जानकारी के अनुसार, एमवायएच अस्पताल के बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को आईसीयू में भर्ती मरीजों की मौत हो गई, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अस्पताल में कुछ देर के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने की वजह से मरीजों की मौत हुई है।रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मृतकों में चार नवजात बच्चे भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़िए :  जयललिता बीमार, राज्य में उप-मुख्यमंत्री की मांग तेज, कौन बनेगा तमिलनाडु का डिप्टी सीएम?