Use your ← → (arrow) keys to browse
वहीं, एक और ग्रुप को लश्कर का आतंकी हम्माद लीड कर रहा है। ये तीनों आतंकियों को अबू दुजाना से निर्देशमिल रहा है। खुफिया एजेंसियों ने अबू दुजाना का इंटरसेप्ट पकड़ा है। ख़ुफ़िया इंटरसेप्ट से खुलासा हुआ है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकी ‘कार्रवाई’ नाम का कोड इस्तेमाल कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक़ ‘कार्रवाई’ का मतलब बड़े हमले करने का आदेश है। भारत की सीमाएं पूरी तरह सील होने के चलते हथियारों के लिए इन्हें भारतीय सुरक्षा बलों से एके-47 छीनने के निर्देश दिया जा रहे हैं। यह निर्देश पाकिस्तान में बैठा लश्कर कमांडर सैफ़ुल्ला साज़िद जट नोमी दे रहा है।
Use your ← → (arrow) keys to browse