पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी आईएसआई का लखनऊ में एजेंट गिरफ्तार, साथी एजेंटो को पहुंचाता था धन

0

 

दिल्ली

उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ता और राजस्थान सीआईडी ने आज राजधानी लखनउ में एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) दलजीत सिंह चौधरी ने यहां बताया कि राज्य के गाजीपुर जिले के रहने वाले जमालुद्दीन को लखनउ में गिरफ्तार किया गया। वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट है और वह अपने साथी एजेंटों को धन पहुंचाता था। वह संयुक्त अरब अमीरात से धन हासिल करता था।

इसे भी पढ़िए :  CBI ने लालू-तेजस्वी को पूछताछ के लिए भेजा समन

उन्होंने बताया कि जमालुद्दीन पर पिछले 27 दिसंबर को राजस्थान के पोखरण में गिरफ्तार किये गये गोरधन सिंह नाम के व्यक्ति को धन पहुंचाने का भी आरोप है। सिंह ने भारतीय सेना की गोपनीय जानकारियां आईएसआई को दी थी।

इसे भी पढ़िए :  योगी आदित्यनाथ सरकार ने पेश किया पहला आम बजट

चौधरी ने बताया कि जमालुद्दीन से एटीएस के साथ साथ राजस्थान की सीआईडी तथा खुफिया एजेंसी एजेन्सियां पूछताछ कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  बिहारः 500 महादलितों ने धर्मांतरण किया

हालांकि उन्होंने गिरफ्तार किये गये आईएसआई एजेंट के बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी। माना जा रहा है कि एटीएस के अधिकारी इस गिरफ्तारी के सिलसिले में कल संवाददाता सम्मेलन करेंगे।