अरूण जेटली ने केजरीवाल पर ठोंका 10 करोड़ के मानहानी का एक और केस

0
अरुण जेटली
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक और मानहानि का मुकदमा ठोक दिया है। अरुण जेटली के वकीलों ने दिल्ली हाई कोर्ट में 10 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर किया है। दरअसल, एक अन्य मानहानि मामले में कोर्ट में पिछली सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी ने अरुण जेटली के लिए ‘क्रुक’ (शातिर) शब्द का इस्तेमाल किया था। इसपर जेटली ने नाराजगी जताते हुए मानहानि की रकम बढ़ाने की चेतावनी दी थी।

इसे भी पढ़िए :  काशी में आज फिर रोड शो करेंगे पीएम मोदी, इसलिए झोंक रहे हैं पूरी ताकत

गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि के मुकदमे की सुनवाई चल रही थी। उसी बीच केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी ने अरुण जेटली को ‘क्रुक’ कहा। इस शब्द से जेटली गुस्से में आ गए और दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई। जिसके बाद कोर्ट को सुनवाई भी स्थगित करनी पड़ी। इस पर जेठमलानी ने कहा कि उन्होंने अपने मुवक्किल केजरीवाल के कहने पर इस शब्द का इस्तेमाल किया था।
अरुण जेटली की तरफ ले वकील मानिक डोगरा ने कहा, ‘हमने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दस करोड़ रुपये का हर्जाना मांगते हुए एक नया मानहानि का मुकदमा दाखिल किया है।’ उन्होंने कहा कि कोर्ट में राम जेठमलानी का यह बयान दर्ज है कि उन्होंने अपने क्लाइंट के विशेष निर्देश पर इस शब्द का इस्तेमाल किया था।

इसे भी पढ़िए :  एयरफोर्स के जवान की कार से मिले 11 लाख रुपये, पुलिस ने धर दबोचा

अगले पेज पर पढ़िए- कोर्ट ने क्या कहा था

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse